HomeUncategorizedहोली खेले रहे युवक पर उप निरीक्षक ने किया लाठी ...

होली खेले रहे युवक पर उप निरीक्षक ने किया लाठी चार्ज

प्रियेश गुप्ता रुद्रा

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में होली के त्योहार पर एक पुलिस उप निरीक्षक की दादागीरी का मामला सामने आया है। मोहल्ला कमालपुर में रेलवे फाटक के पास कुछ युवक शांतिपूर्वक होली मना रहे थे। इसी दौरान गश्त पर निकले उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह वहां पहुंचे।उप निरीक्षक ने बिना किसी कारण के युवकों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। उनके इस व्यवहार की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से स्थानीय लोगों में एसआई के खिलाफ गुस्सा है।पीड़ित अमित कुमार गुप्ता और अमित कुमार साहू (चिन्टू) ने बताया कि वे साढ़े ग्यारह बजे मोहल्ले के लोगों के साथ होली खेल रहे थे। एसआई अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें पीटने लगे। पीड़ितों को चोटें आई हैं। एसआई ने उन्हें गालियां देते हुए घर तक खदेड़ा। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस प्रशासन ने होली को सद्भावना और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की थी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
13 %
1.9kmh
0 %
Sat
39 °
Sun
40 °
Mon
39 °
Tue
39 °
Wed
39 °

Most Popular