INDIA24news

प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई।जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नगर पालिका और नगर पंचायत को मस्जिदों, ईदगाह और होलिका दहन स्थलों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। विद्युत विभाग को जर्जर तारों की मरम्मत और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी।खाद्य सुरक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में एक विशेष समिति बनाई जाएगी। यह समिति दूध, खोवा और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करेगी। शांति समिति ने निर्णय लिया है कि होली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही रंग खेला जाएगा।सभी सीओ और उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। त्योहार रजिस्टर को अनिवार्य रूप से पढ़ने और कोई नई परंपरा न शुरू करने की हिदायत दी गई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।पुलिस अधीक्षक ने जौनपुर को बुद्धिजीवियों का शहर बताते हुए गंगा-जमुनी तहजीब के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।