ब्यूरो चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सूटहती तिराहा से ईसापुर रसूलाबाद चौराहे जाने वाली रोड पर रोजाना बड़ी-बड़ी वाहन खड़ी रहती हैं जिस कारण आम जनता को आवागमन में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सोमवार के दोपहर 2:30 बजे रोज की तरह जाम देखी गई वहां आम जनता जाम में फंसी रहती है अब वही चंद कदम दूरी पर सूटहती चौराहे पर पुलिस बूत बना हुआ है और वहीं देखिए ट्रैफिक हवलदार आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं साथी होमगार्ड खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वही ट्रैफिक हवलदार बैठकर आराम फरमा रहे हैं यहां आम जनता जाम में फंसी हुई है उसपर उनकी कोई नजर नहीं होती जिस कारण से रोज आए दिन जनता को आवा गमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है