प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में जंगली सुअर ने 45 वर्षीय महिला पर अचानक हमला कर दिया। मिली जानकारी अनुसार परम शिला नाम की महिला साइकिल से मानीकला कब्रिस्तान के पास से गुजर रही थीं। उसी दौरान झाड़ियों से निकले जंगली सुअर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। वहीं हमले में महिला के दाएं और बाएं हाथ में गहरी चोटें लगी हैं । ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तत्काल टेंपो से खेतासराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में घूम रहे जंगली जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था जल्द ही की जाए। वहीं भविष्य में ऐसे घूम रहे जंगली जानवरों के कारण कहीं बड़ी घटना का कोई शिकार ना हो साथ ही ऐसी घटनाओं से बचा जा सके