HomeUncategorizedसांसद प्रिया सरोज ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन...

सांसद प्रिया सरोज ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

INDIA24news

प्रियेश गुप्ता रुद्र

जौनपुर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। यह बुढ़ापे में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का आधार है। उन्होंने आंदोलन को लेकर कई महत्वपूर्ण आश्वासन दिए। सांसद ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी। साथ ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगी और वित्त मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पेंशन बहाली आंदोलन में सहयोग करेंगी। उन्होंने मौके पर ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिया।प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने किया। बैठक में जिला संयोजक चंदन सिंह, जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव और जिला कोषाध्यक्ष नंद लाल पुष्पक मौजूद थे। इसके अलावा जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव, जगदीश यादव और कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
83 %
1.1kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
30 °
Sun
31 °

Most Popular