जौनपुर में सरकार द्वारा लाए गए नए अधिवक्ता कानून 2025 के विरोध में दीवानी बार एसोसिएशनवकीलों ने आज बड़ा प्रदर्शन किया। दीवानी बार एसोसिएशन और कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने डीएम कार्यालय और कोषागार का भी घेराव किया। दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में हजारों वकील शामिल हुए।अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नया कानून वकीलों के हित में नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो वकील बड़ा आंदोलन करेंगे। यादव ने कहा कि वे सरकारी आमदनी को प्रभावित करेंगे। साथ ही सभी कार्यालयों का घेराव करेंगे और रेल रोको आंदोलन भी करेंगे।

