प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी ग्यारहवें विश्व योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करने के उपरांत देव योग प्रार्थना हुई तत्पश्चात योगाचार्य श्री अमरनाथ जी के निर्देशन में भव्य योग शिविर शुभारंभ हुआ योग दिवस में सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया । इस वर्ष की योग थीम ” *वन पृथ्वी वन योग* *फॉर हेल्थ”* थीम पर आधारित कैंप में योग गुरु अमरनाथ जी के निर्देशन में समस्त प्रोटोकॉल योग कराए गए तथा योग के शारीरिक मानसिक सामाजिक आर्थिक वैश्विक फायदे बताए गए योग गुरु ने ताड़ासन अनुलोम विलोम वृक्षासन कपालभाति भस्त्रिका नाडी शोधन सूर्य नमस्कार तथा समस्त आसन कराया तथा भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के गुंजायमान जयकारे लगे ।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रमुख वक्ता डॉ सुशील अग्रहरी ने सभी को प्रमुख योग प्रकार तथा उसके फायदे बताएं 84 सामान्य आसनों को तथा “अष्टांग योग “के बारे में बताया तथा यह बताया कि प्रथम योगी भगवान शंकर आदियोगी शिव थे उन्होंने सप्तर्षियों को योग विधि बताया तथा आधुनिक योग के जनक महर्षि पतंजलि हैं ।इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में रविंद्र सिंह सर्वेंद्र सिंह पांडे सत्य प्रकाश मिश्रा बसंत दुबे नरेंद्र मिश्रा रामप्रताप सिंह धीरज प्रजापति विनय जी सुशील श्री एवं सुशील मिस्र इंद्रपति मिस्र जी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माननीय अरुण जी डॉ राजीव जी सुरेश जी विनोद जी सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे ।प्रमुख योग साधिकाओं में माधुरी सिंह सुमन सिंह डॉ निवेदिता सिंह विनीता बरनवाल प्रीति सिंह संगीता अनीता सिंह उषा साधना विनीता श्वेता स्नेहा राधिका थीं। अंत में सभी योग साधक को सम्मान स्वरूप अंग वस्त्रम तथा पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया तथा धन्यवाद प्रेषित हुआ तत्पश्चात सभी को योग शपथ दिलाया गया।।।।