प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे एक सड़क हादसा हुआ। वहीं वाराणसी से घर लौट रहे पिता-पुत्र की कार एक ढाबे के सामने खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। वही हादसे में बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर निवासी 50 वर्षीय दिलीप कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई। उनके 25 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन सिंह को गंभीर हालत में नौपेडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने कारण उन्हें जिला अस्पताल लाया गया वहीं।बक्शा थाने के प्रभारी अटल बिहारी मिश्र और चौकी इंचार्ज राकेश राय मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कार में फंसे मृतक और घायल को बाहर निकाला। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।ढाबा संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रेलर और कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए