प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जिले के जफराबाद थाना अन्तर्गत ग्राम हौज खास के मुख्य द्वार के सामने शुक्रवार की रात लगभग 8:00 बजे 50 वर्षी सफाई कर्मी रोड क्रॉस करते समय वाराणसी से जौनपुर आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत निवासी हौज खास गोस्वामी सिंह उम्र करीब 50वर्ष पुत्र/०/राम लखन सिंह जैसे आस पास के लोगों ने देखा तत्काल बस चालक को दौड़कर पकड़ लिया वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया वही पब्लिक ने बस चालक को पुलिस के हिरासत में सौंप दिया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है