HomeUncategorizedराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारीयो ने गरीब,मजदूर लोगों को किया कपड़ा वितरण*

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारीयो ने गरीब,मजदूर लोगों को किया कपड़ा वितरण*

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं व्यापार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने गरीब,मजदूर लोगों को निशुल्क कपड़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया l राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को कपड़ा वितरण किया और यह कार्यक्रम लगातार संगठन की ओर से आगे भी जारी रहेगा l मेरा मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमंदों के लिए खड़े होना है l इसके लिए मैं अपने संगठन के सभी पदाधिकारीयो,कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं,कि वह मेरे साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं* *विनय जायसवाल ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ लोगों के लिए दिन-रात लगातार मेहनत कर रहे हैं l सभी लोगों के सहयोग के द्वारा ही यह कार्य किया जा रहा है बिना सहयोग के कार्य करना संभव नहीं है lभारत अनेकता में भी एकता का देश है जो खुशबू अपने देश की मिट्टी में है वह और कहीं नहीं है**जीपी जायसवाल ने कहा कि समाज सेवा से बड़ीं कोई सेवा नहीं होती l हर व्यक्ति को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए* *कपड़ा वितरण कार्यक्रम में गाधीयन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी जायसवाल,जिला संरक्षक राज जायसवाल,जिला प्रवक्ता प्रदीप उपाध्याय,जिला सलाहकार रितेश मोदनवाल,जिला संचालन प्रभारी चंद्रेश जायसवाल,जिला महामंत्री अंकित मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी विजय अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष शनि उपाध्याय,ब्लॉक अध्यक्ष अलख निरंजन गौतम,ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल सोनी, शाहगंज प्रभारी गोरख जायसवाल,अधिवक्ता मुकेश यादव,नगर संचालन प्रभारी संतोष शर्मा,नगर संगठन प्रभारी संजय पंडा,नगर सचिव रोहित शर्मा,मोहम्मद अली,विनय श्रीवास्तव,विष्णु कुमार सोनी,विशाल सोनी, अनिल वर्मा,सुरेश सेठ,राम रतन सेठ,अर्जुन प्रजापति, मंगला प्रसाद पांडे,शशांक सेठ,इत्यादि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे*

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.6 ° C
32.6 °
32.6 °
53 %
3.6kmh
34 %
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular