रामपुर में दरोगा ने कोतवाली में सुसाइड कर लिया है। शव बैरक में फंदे से लटका मिला। घटना से ठीक पहले दूसरी पत्नी से फोन पर बात की। इसके बाद फोन बंद कर लिया। पत्नी ने घबराकर थाने को सूचना दी। जब साथी पुलिसकर्मी बैरक में गए तब सुसाइड का पता चला। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।मामला बुधवार दोपहर 2 बजे का स्वार कोतवाली का है। दरोगा नायब खान ने 2 शादी की थी। सूचना मिलते ही एसपी विद्यासागर मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।एसपी ने बताया- दरोगा के परिजन रामपुर आ गए हैं। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
रामपुर में दरोगा ने कोतवाली में सुसाइड कर लिया है। शव बैरक में फंदे से लटका मिला। घटना से ठीक पहले दूसरी पत्नी से फोन पर की बात
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.9
°
C
26.9
°
26.9
°
77 %
1.3kmh
100 %
Wed
27
°
Thu
33
°
Fri
27
°
Sat
31
°
Sun
32
°