
जौनपुर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में नकाब पहनने को लेकर उठा विवाद अब विधानसभा तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद के कांठ से विधायक कमाल अख्तर ने शुक्रवार को यह मुद्दा विधानसभा में उठाया।विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि जिस तरह हिन्दू तिलक लगाते हैं, सिख पगड़ी पहनते हैं, उसी तरह मुस्लिम और हिन्दू महिलाओं में पर्दे का रिवाज है। खेतासराय के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल का हाईस्कूल परीक्षा का सेंटर सर्वोदय इंटर कॉलेज में दया था।उन्होंने परीक्षा छोड़ने वाली 10 छात्राओं का नाम बताते हुए कहा कि मजहबी मान्यता के चलते चेहरे पर हिजाब लगा कर गई छात्राओं को रोका गया। छात्राओं के परिजनों ने केंद्र पर तैनात शिक्षकों से कहा कि किसी भी धर्म में सिर ढकने को गलत नहीं बताया गया है।विधायक ने कहा कि छात्राएं जहां परीक्षा देती हैं, वहां महिलाओं की ड्यूटी लगती है और वो चेहरा मिलाकर छात्राओं को प्रवेश दे देती हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया। संसदीय कार्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराए हुए कमाल अख्तर ने कहा कि छात्राओं के भविष्य का सवाल है।पर्दा किसी मजहब में प्रतिबंधित नहीं है, ना ही इससे किसी की भावना आहत होती है। ऐसे में कोई ऐसा निर्देश दिया जाए जिससे छात्राओं की परीक्षा खराब न हो। केंद्र व्यवस्थापक चाहे तो महिलाओं से उनके चेहरे का मिलान करा ले।या पूर्व की तरह छात्राओं के लिए अलग केंद्र बना दिए जाएं जहां सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी लगे। कमाल अख्तर ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इसका संज्ञान ले लें और जौनपुर प्रशासन को इसके लिए निर्देशित कर दें। जिससे किसी बच्ची को सिर्फ हिजाब के लिए परीक्षा देने से नहीं रोका जाए। पहचान करानी हो तो महिलाओं से करा लें।मामला 24 फरवरी का है। खेतासराय के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल की 4 छात्राएं सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में हिंदी की परीक्षा देने पहुंची थीं। छात्राएं नकाब पहनकर परीक्षा देना चाहती थीं। केंद्र पर तैनात परीक्षकों ने मना किया तो परीक्षा छोड़कर चली गईं। इसी वजह से उसी परिवार की 6 अन्य छात्राएं परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचीं। केंद्र व्यवस्थापक के मुताबिक छात्राएं चेहरे का मिलान कराने से मना कर दिया था। सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने छात्राओं के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। इसी कड़ी में विधायक कमाल अख्तर ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लेने का निर्देश दिया है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी पीड़ित छात्राओं के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाएगी।