HomeUncategorizedमोटरसाइकिल से छिटा पड़ने से टंगाडी व कुल्हाड़ी से सर पर हमला,सन्तोष...

मोटरसाइकिल से छिटा पड़ने से टंगाडी व कुल्हाड़ी से सर पर हमला,सन्तोष यादव की मौत

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर – थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा कुल्हाड़ी से सर पर प्रहार कर हत्या करने वाले 01 नामजद अभियुक्त चन्द्रभान को घटना के 01 घण्टे के अन्दर तथा मुख्य अभियुक्त शैलेश व सह अभियुक्त सुरेन्द्र को 02 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया हैघटना का संक्षिप्त विवरणआवेदक प्रदीप यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी शेखपुर सुतौली थाना खुटहन जौनपुर के द्वारा थाना खुटहन पर सूचना दी कि दिनांक 12.07.2025 को विपक्षीगण द्वारा आवेदक के भाई सन्तोष यादव पुत्र जयनाथ निवासी शेखपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष को मोटरसाइकिल से छिटा प़ड़ जाने कारण टंगाडी व कुल्हाड़ी से सर पर प्रहार किया गया, जिससे आवेदक के भाई सन्तोष यादव उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/2025 धारा 103/352/351(3) बीएनएस बनाम 1.शैलेश पुत्र रमेश 2.चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन 3. सुरेन्द्र उर्फ सुखई पुत्र चन्द्रभान निवासीगण गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । *गिरफ्तारी का विवरणः-* प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तों 1. चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 2. सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु पुत्र चन्द्रभान निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 3. शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।*पंजीकृत अभियोग*1. मु0अ0सं0 195/2025 धारा 103/352/351(3) बीएनएस थाना खुटहन जनपद जौनपुर *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*1. चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर।2. सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु पुत्र चन्द्रभान निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर। .3. शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*1. प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन जौनपुर2. व0उ0नि0 तरुण श्रीवास्तर थाना खुटहन जौनपुर 3. का0 संजय जायसवाल थाना खुटहन जनपद जौनपुर 4. का0 संजय चौहान थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
moderate rain
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
71 %
1.8kmh
100 %
Fri
28 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular