रिपोर्ट बख्तियार आलम
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा सुजानगंज में स्थित गौरी शंकर धाम में जाकर पूजा अर्चना की गयी और महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मन्दिर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण किया गया है। मंदिरों तथा शिवालय में साफ सफाई होनी चाहिए।उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
