INDIA 24news

ब्यूरो चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लाश कमला हॉस्पिटल के सामने एक बंद सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी विशाल साहनी (22) वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, 28 फरवरी को कमला हॉस्पिटल के सामने एक बंद सूटकेस में महिला का शव मिला था सोशल मीडिया पर परिवार वालों ने देखकर कोतवाली पुलिस को संपर्क किया पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे से पहले मृतका की पहचान कर ली। मामले में धारा 103(1), 238 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतका से कई वर्षों से प्रेम संबंध था। बीच में महिला की शादी हो गई थी, लेकिन विवाद के कारण तलाक हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जौनपुर के बदलापुर स्टेट स्टाइल बाजार में लड़की काम करते थे तभी दोनों की मुलाकात जारी रही।किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने लोहे के पल्टे से महिला के सर पर हमला कर दिया। महिला के बेहोश होने पर, गिरफ्तारी के डर से उसने शव को सूटकेस में रखकर बैटरी ई रिक्शे से नाले में फेंक दिया।एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। आरोपी विशाल साहनी वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव पोस्ट टिकरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पल्टा भी बरामद कर लिया है। और आरोपी को जेल भेजा गया साथी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया