प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जिले के मडियाहूं में भाजपा संगठन द्वारा आयोजित वही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गईं। कार्यक्रम ऊषा उपवन मैरेज हॉल में आयोजित किया गया।पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, ब्रह्मदेव मिश्रा, डॉ अजय सिंह और मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और वंदे मातरम गायन हुआ।नेताओं ने मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र किया। इनमें धारा 370 का निरस्तीकरण, राम मंदिर का उद्घाटन, नोटबंदी और वक्फ बोर्ड में संशोधन शामिल हैं। जनधन योजना के तहत करोड़ों खाते खोले गए। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सीधी आर्थिक मदद दी गई।भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची। सरकार का लक्ष्य 2029 तक इसे तीसरे स्थान पर लाना है। आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।साथ ही कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की चर्चा हुई। मनीष सिंह, डॉ परमजीत सिंह, रोहित दुबे, आदित्य श्रीवास्तव और चंदन केशरी समेत कई नेता रहे मौजूद कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों और योजनाओं को हर गली, गांव और नागरिक तक पहुंचाने का मिलकर लिया गया संकल्प