प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार में वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर सोमवार शाम एक बार फिर मामला सामने आया । इसी दौरान एक वायरल वीडियो ने पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं वीडियो में एक दरोगा द्वारा पीड़ित महिला के परिजनों को गोली मारने और एनकाउंटर करने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है, जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश और दहशत का माहौल है। वहीं यह आरोप है कि सिद्दीकपुर पुलिस चौकी के मशहूर दरोगा पर विपक्षी पक्ष से पैसे लेकर जमीन पर जबरन कब्जा कराने का प्रयास किया गया, वही यह मामला पहले से ही न्यायालय में विवाद है। वहीं पीड़ित पक्ष के मुताबिक जब उन्होंने जमीन पर कब्जे का विरोध किया, तो मौके पर मौजूद दरोगा ने खुलेआम महिला को धमकी दी कि उनके परिजन को गोली मार दी जाएगी या एनकाउंटर कर दिया जाएगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा मनसा राम को निलंबित किया गया साथ ही पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस विभाग के इस कदम को आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहा है। वहीं, पीड़ित महिला और उसके परिजन अब न्याय मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।वायरल वीडियो के चलते जिले में बना चर्चा का विषय जब कानून के रक्षा की रक्षक बन जाएंगे जिससे आम जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा समय रहते हैं अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो पीड़िता को और भी तकलीफों का सामना करना पड़ता