प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर


जौनपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी सब्जी मंडी में कई महीनो से अतिक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता चला जा रही है जैसा कि आप सब जानते हैं कोतवाली से लेकर पुरानी सब्जी मंडी तक रेडी लगाने वाले और दुकानदार द्वारा व्हाइट पट्टी के बाहर तक पूरी तरह से कब्जा है वही आम जनता को वहां से गुजरने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जहां एक तरफ बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन चुप्पी शादी हुई है आपको बताते चलें सूटाहती चौराहे तक धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ता चला जा रहा है हद तो तब हो गई कि पहले सब्जी मंडी तक अतिक्रमण बढ़ा हुआ था अब तो धीरे-धीरे सुताहटी चौराहे तक तेजी से बढ़ रहा है सुताहटी चौराहे से अगर दो फोर व्हीलर सब्जी मंडी वाले रास्ते पर जाते हैं वही बढ़ते अतिक्रमण के कारण जाम लगा होता है वही दो पहिया वाहन चालक और पैदल चलने वाले आम जनता को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही जिस पर एक तरफ प्रशासन अनदेखा कर रही है आखिर कब तक ऐसे सड़के पर अतिक्रमण बढ़ता रहेगा जौनपुर की जनता पूछ रही सवाल