HomeUncategorizedपारिवारिक कहा सुनी के चलते 63 वर्षीय महिला नमकीन व्यवसायी ने आम...

पारिवारिक कहा सुनी के चलते 63 वर्षीय महिला नमकीन व्यवसायी ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर किया आत्महत्या

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं । थाना क्षेत्र के औरइला पिपरा गांव में पारिवारिक कहा सुनी के चलते 63 वर्षीय नमकीन व्यवसायी ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, दाह संस्कार से पहले ही एक बेटे ने मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को रास्ते में रुकवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बाबूराम चौहान (65वर्ष नमकीन बनाने का काम किया करते थे। और उनके चार पुत्र हैं—राजेश, दिनेश, किशन और लक्ष्मण चौहान। बताया जा रहा है कि बाबूराम दो बेटों किशन व दिनेश के साथ में रहते थे, जबकि पत्नी शीला देवी दो अन्य पुत्रों राजेश और लक्ष्मण के साथ मुंबई में रहती थीं। कुछ दिन पहले राजेश घर आया था।गुरुवार को बाबूराम व उनकी पत्नी के बीच जमीन के चार विस्वा हिस्से को लेकर विवाद हो गया। राजेश अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था, जिसे मां शीला देवी देने को तैयार थीं, लेकिन बाबूराम ने इनकार कर दिया। इससे घर में कहासुनी बढ़ गई। रात को सभी खाना खाकर सो गए।रात में बाबूराम घर से करीब 200 मीटर दूर अपने ही आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन पहुंचे शव को नीचे उतारकर अंतिम संस्कार के लिए जौनपुर के रामघाट ले जा रहे थे।इसी बीच, बाबूराम के पुत्र किशन चौहान, जो मुंबई में रहता है, ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसके बड़े भाई राजेश ने पिता की हत्या की है और अब साक्ष्य मिटाने के लिए शव का दाह संस्कार करवा रहा है।सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव की तलाश की और रामदायलगंज के पास नंदगंज गांव में दाह संस्कार के लिए ले जा रही पिकअप को रोक लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर थाने लाया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हाला की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।की हत्या है या सुसाईड

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
74 %
1.1kmh
98 %
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular