HomeUncategorizedपारिवारिक कलह के कारण विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

पारिवारिक कलह के कारण विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

प्रियेश गुप्ता रुद्र

जौनपुर _सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में रविवार संदिग्ध अव्यवस्था ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।बता दें कि पुष्कर बिंद की पत्नी 25 वर्षीय सीमा बिन्द ने घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सीमा का मायका खेतासराय थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव में था। उसकी शादी पुष्कर बिंद से हुई थी, जिससे उसका चार वर्षीय पुत्र अतिक्षय भी है। पारिवारिक अनबन के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना के समय उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर था।रविवार अपराहन सीमा ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़ने पर वह गमछे के सहारे लटकी मिली। परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया, “महिला ने अपने कमरे में गमछे सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो भी तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
36.1 ° C
36.1 °
36.1 °
15 %
3.5kmh
29 %
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
40 °
Fri
38 °

Most Popular