प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के विशेसरपुर गांव का 17 वर्षीय सौरभ यादव की सई नदी में डूबने से हुई मौत । शुक्रवार को सौरभ अपने कुछ साथियों के साथ सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरियापुर गांव से गुजरी सई नदी में नहाने गया था। तभी नहाते समय सौरभ गहरे पानी में चला गया। वही साथ गए युवकों ने देखा दौड़ कर आए और उसे पानी से बाहर निकाला। गाय तभी उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते हुए मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक के पिता रमेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है