
दधीच विश्वकर्मा की रिपोर्ट
लंभुआ सुलतानपुर। जनपद सुल्तानपुर में धान क्रय केंद्रों पर हुई धान खरीद में व्यापक फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (आजाद हिंद) के सैकड़ों किसानों के साथ प्रदेश अध्यक्ष उप्र. प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मंजुल मयंक लंभुआ सुल्तानपुर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए फर्जी तरीके से धान खरीद में डिप्टी आरएमओ सुल्तानपुर एवं पीसीएफ प्रबंधक सुल्तानपुर व आरएफसी अयोध्या की संलिप्तता की जांच की मांग साक्ष्यों के साथ की गई जबकि इससे पूर्व डीएम सुल्तानपुर एवं जनपद में आए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को सम्पूर्ण क्रय केंद्रों के साक्ष्य के किसानों ने ज्ञापन दिया गया था और कार्रवाई का आश्वासन मिला था। इतने बड़े व्यापक घोटाले को लेकर कार्रवाई न होते देख किसानों ने सोमवार को पुन: मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है एवं इसी तरह के प्रकरण को उजागर करने में जनपद सीतापुर में दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या के संबंध में पत्रकार के साथ हुई दुखद घटना पर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की एवं इसकी निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कि मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही हो साथ ही दिवंगत पत्रकार पे आश्रित परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता एवं परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध लिखने वाले पत्रकार और संगठन के पदाधिकारियों को उचित सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने की मांग की है। यदि उक्त मामले पर संतोष जनक कार्यवाही नहीं होती है तो जनपद जौनपुर से जनपद सुल्तानपुर से जनपद प्रयागराज से जनपद प्रतापगढ़ से एवं आसपास के अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में किस माननीय मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग के लिए इसी मामले को लेकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे और पांच कालिदास मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर मौजूद रहे प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर कमलेश वर्मा युवा जिला अध्यक्ष राजपति तिवारी जिला प्रवक्ता महेश मिश्रा जिला महासचिव रामदयाल यादव जिला संगठन मंत्री अशोक विश्वकर्मा जिला सचिव कृष्ण कुमार सिंह जिला महासचिव उमेश गुप्ता तहसील मीडिया प्रभारी मोर्गन रजक, महिला तहसील अध्यक्ष हकीमुल निशा, सत्येंद्र चौहान, गुड्डू (जमाल) इंदु खान, मुस्तकीम, रामकिशोर वर्मा राम अवध यादव बसंत लाल गुड़िया गीता देवी उषा नंदनी, राधा, कमलेश कुमारी मीरा बिना, नज्जू जंग बहादुर सिंह, मोबिन, नंदलाल चौरसिया, विफ्फू खान, इश्तियाक खान, सुशांत सिंह (बिक्की) हरिकेश,राम बरन, दुर्गावती,मोहम्मद मोहिद खान आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।