गुंजन विश्वकर्मा की रिपोर्ट

लंभुआ सुलतानपुर। लंभुआ कोतवाली परिसर में स्थित महिला चौकी पर नियुक्त महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने रविवार को दो दम्पत्तियों का सुलह कराकर पति-पत्नी के टूटते रश्तिे को एक कराया।लंभुआ कोतवाली परिसर स्थित महिला चौकी में नियुक्त महिला आरक्षी आरजू सिंह, आरक्षी अक्षय कुमार एवं मुख्य आरक्षी शिवानंद राय ने रविवार को दो दम्पत्तियों का सुलह कराकर पति-पत्नी के टूटते रश्तिे को एक कराया। इसके बाद दोनों दम्पत्ति एक साथ रहने को राजी हो गए। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के नेतृत्व में चल रही महिला पुलिस चौकी में नियुक्त पुलिसकर्मी आपसी मनमुटाव के चलते टूट रहे रश्तिे को बचाने में सफल हो रही हैं। वैचारिक मतभेद की वजह से दो दम्पत्तियां विगत कुछ दिनों से अलग रह रही थी। वह एक-दूसरे के साथ रहने को राजी नहीं थे। जिसके कारण वे परिवार टूटने के कगार पर थे। मामला महिला चौकी पहुंचा तो महिला चौकी के पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी को नोटिस या मोबाइल के जरिए थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिग की। साथ ही समझा-बुझाकर उनके मनमुटाव व कलह को दूरकर एक साथ रहने को राजी कर लिया। इससे दोनों दम्पत्तियों के परिजनों में खुशी है।