HomeUncategorizedदो पहिया वाहन चालक घर जाते समय प्राइवेट बस की चपेट में...

दो पहिया वाहन चालक घर जाते समय प्राइवेट बस की चपेट में आने से हुई मौत

ब्यूरो रिपोर्ट प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के ईमानपुर गांव में मंगलवार की शाम 7.30 बजे सुनील यादव 38 वर्ष पिता जयनाथ यादव निवासी सरियानसिब अपने दो पहिया वाहन से जौनपुर किसी कार्य के लिए आए थे तभी कार्य पूरा होने के बाद अपने घर के लिए रवाना हुए तभी कुछ समय बाद जैसे वह ईमानपुर पहुंचे तभी प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई तभी आस पास के लोगों ने देखा और परिजन को सूचना दिया मिली जानकारी अनुसार देखते देखते बस चालक फरार हो गया तभी जैसे परिजन पहुंचे और एंबुलेंस द्वारा पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से मरीज की हालत देखते ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिय जैसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिए जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है आखिर कब तक ऐसे प्राइवेट बस और रोडवेज बस चालक की मनमानी से एक बेटे के पिता और पत्नी की सिंदूर उजड़ जाया करता है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
moderate rain
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
71 %
1.8kmh
100 %
Fri
28 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular