HomeUncategorizedथाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त...

थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

प्रियेश गुप्ता रुद्र

*जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष श्री सतेन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 –36/25 धारा-3(1) गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश सोनी उर्फ राहुल सेठ पुत्र राजू सेठ उर्फ राजेश कुमार निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली काशी जनपद कमिश्नरेट वारणसी उम्र 30 वर्ष को कठवतिया पुल से दिनांक 03.03.2025 को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया। *विवरण अभियुक्त-*1. आकाश सोनी उर्फ राहुल सेठ पुत्र राजू सेठ उर्फ राजेश कुमार निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली काशी जनपद कमिश्नरेट वारणसी।*आपराधिक इतिहास-*1. मु0अ0सं0 –36/25 धारा-3(1) गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना नेवढिया जनपद जौनपुर। 2. मु0अ0सं0 –130/24 धारा-305/331(4) बीएनएस थाना नेवढिया जनपद जौनपुर। 3. मु0अ0सं0 –188/24 धारा-305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।4. मु0अ0सं0 –198/24 धारा-109/313/317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जनपद जौनपुर ।*गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1. थानाध्यक्ष श्री सतेन्द्र भाई पटेल थाना सुरेरी जनपद जौनपुर । 2. का0 इबरान अली थाना सुरेरी जनपद जौनपुर। 3. का0 हिमांशु राव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.9 ° C
26.9 °
26.9 °
77 %
1.3kmh
100 %
Wed
27 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °

Most Popular