ब्यूरो रिपोर्ट प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर दिनांक 02.06.2025 को वादिनी मुकदमा के लिखित प्रा0पत्र बाबत दिनाँक 01.06.2025 को वादिनी की पुत्री को को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 344/2025 धारा 137(2)/87 BNS विरूद्ध अज्ञात के पंजीकृत किया गया, विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 64,351(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त शिव बहादुर पुत्र लालबहादुर निवासी पिल्खीनी लम्बुआ थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर का नाम प्रकाश मे लाया गया ।*गिरफ्तारी का विवरणः-* दिनांक 09.06.2025 को उ0नि0 खलीकुज्जमा मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शिव बहादुर उपरोक्त को मल्हनी बाजार से गिरफ्तार कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही करने के उपरांत मा0 न्यायालय भेजा गया।