HomeUncategorized*थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 01 तमंचा .315 बोर...

*थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार-*

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

प्र0नि0 सरायख्वाजा के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर 01 अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता R/O पतहना काजीबाजार थाना सरायख्वाजा जौनपुर को 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ दिनांक 24.07.2025 को सिद्दकीपुर तिराहा की तरफ से जमुहाही जाने वाली सङक के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*पंजीकृत अभियोगः-* 1.मु.अ.सं. 437/2025 धारा 9/25 आर्मस एक्ट थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -*1.दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता R/O पतहना काजीबाजार थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष।*बरामदगी का विवरणः-* 1. 01 तमंचा .315 बोर 2. 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -*1. उ.नि. श्री सुनिल कुमार वर्मा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।2. का0 विनोद सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
96 %
1.3kmh
100 %
Sun
25 °
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °

Most Popular