HomeUncategorizedपुलिस मुठभेड़ में पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या करने वाले...

पुलिस मुठभेड़ में पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या करने वाले सौतेले पिता की पैर में लगी गोली घायल

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर/यूपी मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल मय हमराह के द्वारा थाना मीगरंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-82/25 धारा-103 (1)BNS के नामजद अभियुक्त शकील अहमद पुत्र शब्बीर अली निवासी जगदीशपुर मुजहना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर थाना मीरगंज लाकर पूछताछ किया गया। उसे हत्या की घटना में प्रयोग किए गए वस्त्र (गमछा) की बरामदगी हेतु बताए गए स्थान ग्राम सेमराहो बासुही नदी से लगे नारा/वाहा के किनारे लाया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा दौराने बरामदगी अचानक एका-एक पास में उपस्थित उ0नि0 शमीम खां की कमर से पिस्टल निकाल कर अभियुक्त शकील अहमद उपरोक्त द्वारा थानाध्यक्ष व पुलिस टीम की तरफ फायर कर पिस्टल हवा में लहराते हुए भागने लगा। इस पर थानाध्यक्ष द्वारा जवाबी कार्यवाही एवं अपने बचाव में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त घायल हो गा। पिस्टल बरामद करते हुए घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी मछली शहर रवाना किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
83 %
1.1kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
30 °
Sun
31 °

Most Popular