HomeUncategorized*थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग को दृष्टिगत रखते हुए 06...

*थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग को दृष्टिगत रखते हुए 06 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में किया गिरफ्तार।*

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर/यूपी*थाना गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर जनसुनवाई कर रहे थे कि पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षो के मध्य कहा सुनी हुई थी कि दोनो पक्षो को तलब किया गया था दोनो पक्षो से वार्ता किया जा रहा था कि प्रथम पक्ष के 1.मनीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सोसापट्टी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को तथा एक अन्य प्रकरण में प्रथम पक्ष के 1.ओमकार पुत्र हिरदू व द्वितीय पक्ष के अनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के मध्य जमीन के बटवारे को लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे व 1.अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र निवासी किरतापुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 2.कुलदीप गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पचेवरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 3.सम्राट कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी तरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उभय पक्षो को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसका असर नही पडा आमदा फौजदारी होने शान्ति व्यवस्था भंग कर सकते है जिससे कोई और उपाय न देखकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत मे लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान मानवाधिकार आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो व निर्देशो को पालन करते हुए की गयी । उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
83 %
1.1kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
30 °
Sun
31 °

Most Popular