HomeUncategorizedथाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 16 अभियुक्तगण को...

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 16 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस में किया गया गिरफ्तार

प्रियेश गुप्ता रुद्र

16.03.2025 पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामलाल द्वारा दिनांक 14.03.2025 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुकुहाँ में दो पक्ष आपस में लडाई झगडा किये है इस सूचना पर उसी दिन स्थलीय जाँच कर दोनो पक्षो को थाना स्थानीय पर तलब किया गया था पूछताछ के दौराने उभय पक्ष आपस में आमदा फौजदारी होकर उत्तेजनापूर्ण बाते बोलने लगे दोनो पक्षो को काफी समझाया गया लेकिन उसका असर दोनो पक्षो पर नही पडा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रथम पक्ष के 1. प्रिन्स कुमार पुत्र विनोद 2. मनोज कुमार पुत्र पंचम 3. गुलशन दयाल पुत्र त्रिभुवन 4. विनय कुमार पुत्र कुबेरनाथ व द्वितीय पक्ष के 1. अमित कुमार पुत्र रामबचन निवासी गण ग्राम कुकुहाँ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । तथा उ0नि0 श्री अरविन्द यादव द्वारा होली त्यौहार के दिन ग्राम नरेन्द्रपुर से 112 पर प्राप्त सूचना के आधार पर उभय पक्ष को थाना स्थानीय पर तलब कर पूछताछ किया जा रहा था कि दौराने पूछताछ उभय पक्ष आपस में आमदा फौजदारी होकर उत्तेजनापूर्ण बाते बोलने लगे दोनो पक्षो को काफी समझाया गया लेकिन उसका असर दोनो पक्षो पर नही पडा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 1. वीरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र जियालाल गौतम 2. विजय कुमार गौतम पुत्र सुबेदार गौतम 3. अनिल कुमार गौतम पुत्र सुरेन्द्र कुमार गौतम 4. सुनील कुमार गौतम पुत्र जयराम गौतम 5. जीतू गौतम पुत्र स्व0 बरसाती गौतम 6. निखिल गौतम पुत्र जीतू गौतम 7. लौटन गौतम पुत्र हुबराज गौतम 8. राजमन गौतम पुत्र लौटन गौतम 9. शिवनाथ गौतम पुत्र रामराज गौतम 10. राहुल गौतम पुत्र शिवनायक गौतम निवासी गण नरेन्द्रपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर समय करीब 14.30 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । तत्पश्चात ग्राम तरसण्ड के दो पक्षो को तलब किया गया था दोनो पक्ष की बातो को सुना जा रहा था कि द्वितीय पक्ष के कन्हैया यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर आमादा फौजदारी होने लगा । शांति व्यवस्था के दृष्टिगत द्वितीय पक्ष के कन्हैया उपरोक्त उपरोक्त को कारण बताकर बाजाप्ता समय करीब 15.30 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । उभय पक्ष उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे तैयार कर श्रीमान माननीय उपजिलाधिकारी महोदय सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है । *नाम पता अभियुक्तगण -*1.प्रिन्स कुमार पुत्र विनोद 2. मनोज कुमार पुत्र पंचम 3. गुलशन दयाल पुत्र त्रिभुवन 4. विनय कुमार पुत्र कुबेरनाथ 5. अमित कुमार पुत्र रामबचन निवासी गण ग्राम कुकुहाँ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुऱ 6. वीरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र जियालाल गौतम 7. विजय कुमार गौतम पुत्र सुबेदार गौतम 8. अनिल कुमार गौतम पुत्र सुरेन्द्र कुमार गौतम 9. सुनील कुमार गौतम पुत्र जयराम गौतम 10. जीतू गौतम पुत्र स्व0 बरसाती गौतम 11. निखिल गौतम पुत्र जीतू गौतम 12. लौटन गौतम पुत्र हुबराज गौतम 13. राजमन गौतम पुत्र लौटन गौतम 14. शिवनाथ गौतम पुत्र रामराज गौतम 15. राहुल गौतम पुत्र शिवनायक गौतम निवासी गण नरेन्द्रपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 16.कन्हैया यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर*गिरफ्तारी करने वाली टीम* 1. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय हमराह ।2. उ0नि0 रामलाल थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय हमराह ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
36.1 ° C
36.1 °
36.1 °
15 %
3.5kmh
29 %
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
40 °
Fri
38 °

Most Popular