प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जिले के केराकत थाना क्षेत्र में सोमवार को एक द सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक महिला और चार मवेशियों की मौत हो गयी।थानागद्दी-जलालपुर सड़क मार्ग पर खर्गसेनपुर गांव के पास दोपहर करीब 3.24 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो MH02CL9009 अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में एक महिला और चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं यह घटना खर्गसेनपुर गांव के पास एक मकान के सामने हुई। स्कार्पियो जलालपुर की तरफ जा रही थी।दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया विधिक कार्रवाई में जुट गई