ब्यूरो रिपोर्ट प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर यूपी जिले से पुलिस लाइन से ईंट लेकर लौट रहे तीन लोगों का ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टकर से हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत बुधवार रात करीब 9:30 बजे खेतासराय के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में ट्रैक्टर चालक महेंद्र (27) वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं महेंद्र अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुरवा, का रहने वाला था। उसकी दो साल की बेटी है।
ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चिरजो (74) निवासी दराफपुर और राजकुमार निवासी भरौली शामिल हैं। दोनों को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों लोग जलालपुर थाना क्षेत्र, अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हाईवे पर मलबा बिखर जाने से यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मलबा हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय के अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई