प्रियेश गुप्ता रुद्र

जौनपुर में तीन दिवसीय महोत्सव के समापन पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। एसपी डॉ कौस्तुभ के अनुसार महोत्सव और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जनपद और बाहरी जनपदों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिलाधिकारी और एसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। सभी अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम से क्षेत्र की निगरानी कर रही है। प्रशासन ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने वाले नवविवाहित जोड़ों की भी भीड़ देखी जा रही है।
