HomeUncategorizedतहसील स्तरीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन*

तहसील स्तरीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन*

india24news

शंभू विश्वकर्मा की रिपोर्ट

खेल महाकुंभ’ का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना-डा गोरखनाथ पटेल* जौनपुर खेल महाकुंभ के अन्तर्गत शाहगंज मे तहसील स्तरीय खेल महाकुम्भ स्थान मुडैला खेल मैदान में आयोजित किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने फीता काट कर किया। और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ‘खेल महाकुंभ’ छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन को छात्रों के आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देने के रूप में सराहा। खेल महाकुंभ’ का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करना है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ से छात्रों में अनुशासन, सामूहिकता और सहनशीलता जैसे गुणों को विकसित किया जाएगा और जिला स्तर के खिलाड़ियों को पहचानने तथा मार्गदर्शन देने का अवसर मिलेगा। खण्ड विकास अधिकारी पियूष त्रिपाठी ने इस आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ, युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित व प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई हैं। इसके पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने सभी का स्वागत किया। आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने व्यक्त किया। पूर्व मे आयोजित ब्लाक स्तर पर खुटहन, सुईथाकला व शाहगंज की विजेता टीमों ने इस तहसील स्तरीय खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमे खोखो बालक व बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, सुईथाकला द्वितीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग मे शाहगंज प्रथम , खुटहन द्वितीय रहे। कबड्डी बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, सुईथाकला द्वितीय। दौड़ सौ मीटर बालक वर्ग मे आदित्य गुप्ता सुईथाकला प्रथम, दिवाकर यादव खुटहन द्वितीय, बालिका वर्ग मे प्रियांशु शाहगंज प्रथम, शिवानी गौतम सुइथाकला द्वितीय। दौ सौ मीटर बालक वर्ग मे आदित्य गुप्ता सुईथाकला प्रथम, कुलदीप शाहगंज द्वितीय व बालिका वर्ग मे प्रियांशु शाहगंज प्रथम, प्रिया पाल सुईथाकला द्वितीय, रही। बाली बाल बालक वर्ग मे सुईथाकला प्रथम, शाहगंज द्वितीय। बाली बाल बालिका वर्ग मे सुईथाकला प्रथम, शाहगंज द्वितीय। शाटपुट बालिका प्रतियोगिता में ज्योति सुईथाकला प्रथम, आकांक्षा राजभर शाहगंज द्वितीय। बालक वर्ग नितेश शाहगंज प्रथम, अमित मौर्य सुईथाकला द्वितीय रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग मे शादान सुईथाकला प्रथम, नितेश शाहगंज दि्वती, व बालिका वर्ग मे लक्ष्मी शाहगंज प्रथम, तारा सुईथाकला द्वितीय रहे। तहसील स्तर के विजेता खिलाड़ी 9 मार्च को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग करेगे। संचालन सै मो मुस्तफा व अशोक सोनकर ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खुटहन विपुल उपाध्याय, राष्ट्रीय शैक्षिक ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राकेश यादव, नोडल अशोक कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, पंकज सिंह, मनबहाल, अशोक सोनकर, रूपेश सिंह, बुद्धिराम आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता रेफरी अरूणेश यादव व निर्णायक मंडल में शैलेंद्र सिह, सुभाषचंद्र तिवारी, वीरेंद्र यादव, शिव प्रकाश प्रजापति, सुरेश मौर्य,राजेश निषाद, राम चन्द्र बिन्द रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.6 ° C
32.6 °
32.6 °
53 %
3.6kmh
34 %
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular