
ब्यूरो चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर के बदलापुर कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह छात्रों से अपने हाथ-पैर दबवाते दिखे।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस कृत्य का विरोध किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं।प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शिक्षक की गरिमा और शैक्षणिक मर्यादा के विपरीत है।