प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर यूपी उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन ने जौनपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर राशन वितरण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया वहीं एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या के अनुसार, पहले कर्मचारी बायोमेट्रिक ट्रैकर ऐप और आधार से राशन वितरण कर रहे थे।नई व्यवस्था में फेस रिकग्निशन सिस्टम से पोषाहार वितरण किया जा रहा है। जिसमें कुछ तकनीकी खामियों के कारण कई लाभार्थियों के खातों से धोखाधड़ी से पैसे निकल रहे हैं। रामनगर में चार दिन पहले ऐसी ही एक घटना सामने आई।कर्मचारियों का कहना है कि ऐप मोबाइल पर सपोर्ट नहीं कर रहा है। लाभार्थियों के केवाईसी में भी दिक्कतें आ रही हैं। कई लाभार्थियों को यह भी नहीं पता कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। अधिकारी समस्या को समझने की बजाय कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि वे काम से मना नहीं कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सिस्टम को सरल बनाया जाए।कर्मचारियों ने अपनी प्रोत्साहन धनराशि रोकने का अनुरोध किया है। वे पुरानी व्यवस्था से राशन वितरण करना चाहते हैं। डीएम से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग ।