
प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थी। आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय नूरजहां के रूप में हुई है।मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने रामपुर चौकी गांव के पास से आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में महिला ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी और उपकरण बरामद किए हैं। इनमें लेदर बेल्ट, कंधे के स्टार, यूपी पुलिस बैज, लाइनयार्ड, सीटी, पुलिस कैप और ग्रे रंग की जूती शामिल हैं। साथ ही एक लाल रंग का पर्स भी मिला, जिसमें 550 रुपये नकद थे।थाना मुंगराबादशाहपुर में महिला के खिलाफ धारा 205 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामचंदर सिंह और महिला कांस्टेबल विनीता शुक्ला शामिल थे।