प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर।अपर पुलिस महानिदेश प्रकाश डी, एसपी प्रशान्त वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक कुँवर प्रभात सिंह द्वारा सावन माह में चलाये जा रहे विशेष अभियान के निर्देशानुसार सर्किल की स्टेशनों पर चक्रमण के दौरान जौनपुर जक्शन के प्लेट फार्म न0 01 के उत्तरी छोर से एक शातिर चोर को चोरी किए गए दो मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया गया। और चालान कर न्यायालय भेजा गया पकड़े गए अभियुक्त अश्वनी कुमार गौड़ पुत्र राजेश्वर प्रसाद गौड़ नि० अलवल DAV कालेज के पास थाना कोतवाली आजमगढ का रहने वाला बताया गया है।बरामदगी टीम गिरफ्तारी टीम में शामिल 1- SO सुनील कुमार गौंड, 2. उ0नि0 श्री शिवपूजन यादव,3. 30नि0 राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शाहगंज, 4. हे0का0 वामदेव पाण्डेय, 5- का० मो0 इस्लाम, थाना जीआरपी जौनपुर रहे।