प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी स्थित कोपा गांव के अनंत चौहान ने यूपी पुलिस में चयनित होकर अपना नाम रोशन किया है। रविवार को लखनऊ के वृंदावन मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।अनंत के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। अजय प्रकाश चौहान के पुत्र अनंत की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी का लहर है। इस खुशी के मौके पर लोगों ने मिठाइयां बांटी और उनके घर बधाइयों का तांता लगा रहा।बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत अनंत के बड़े भाई अतुल चौहान ने बताया कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले अनंत की सफलता से परिवार और गांव दोनों गौरवान्वित हैं।गांव के गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अनंत के घर पहुंचे