प्रियेश गुप्ता रुद्र

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। पहली घटना बीरीबारी बाजार के पास हुई। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी गांव की रहने वाली 50 वर्षीय कंचन सिंह अपने बेटे आदर्श के साथ मायके से लौट रही थीं। बीरीबारी बाजार के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के जाने से वह गिर गईं। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।दूसरी घटना लोहराखोर गांव में हुई। वाराणसी के धरसौना के रहने वाले 4 वर्षीय कार्तिक अपने नाना दशरथ के घर आया हुआ था। दोपहर में वह गांव की सड़क पर खेल रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।दोनों को सीएचसी डोभी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।