HomeUncategorizedजौनपुर: अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पर हमले...

जौनपुर: अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पर हमले की कोशिश, तीन हमलावर गिरफ्तार

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

संपादक सैयद नौशाद अली

जौनपुर,जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी घटना होते होते टल गई वहीं जब चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 12:40 बजे अस्पताल के कमरा नंबर 8 स्थित दवा वितरण काउंटर पर मरीज सामान्य रूप से लाइन में लगकर दवा ले रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक लाइन तोड़कर जबरदस्ती दवा लेने का प्रयास करने लगे। जब कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। तभी वहां मौजूद चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी ने उन्हें लाइन में लगकर दवा लेने की बात कहि तभी इस बात को लेकर जिस कारण आक्रोशित होकर उन्होंने अपने अन्य साथियों को कॉल करके बुला लिया। कुछ ही देर में 5–10 की संख्या में युवक बुलेट मोटरसाइकिल से हॉकी, लाठी व डंडे लेकर अस्पताल परिसर में आ धमके, और हंगामा करने लगे। माहौल की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को दी गई। वहीं इस बात की सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम तथा भंडारी चौकी प्रभारी के साथ अस्पताल पहुंचे और मौके से तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, हॉकी और लाठियां भी बरामद की हैं।फिलहाल, कौशल कुमार त्रिपाठी द्वारा किसी के विरुद्ध कोतवाली में लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
74 %
1.1kmh
98 %
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular