रिपोर्ट_प्रशांत कुमार कनोजिया
ब्यूरो_चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर/यूपी जिले में इस वर्षों से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय पहले ही वर्ष से शुरू होने जा रहा है। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के भवन में कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई संचालित होगी। जहां प्रदेश सरकार के मंत्री और नगर विधायक गिरीश चंद्र यादव ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि विद्यालय के प्रिंसिपल की नियुक्ति पूरी हो चुकी है वहीं। प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। साथ ही प्रवेश संबंधी विज्ञापन एक-दो दिन में जारी किया जाएगा और।विद्यालय में प्रवेश के लिए 25 जून से 15 जुलाई तक भरे जाए गए फॉर्म वहीं प्रत्येक कक्षा में 40 सीटें रखी गई हैं। साथ ही विद्यालय के स्थायी भवन के लिए आईटीआई कॉलेज सिद्दीकीपुर करंजाकला के पास 5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। वहीं भवन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।मंत्री यादव ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।