प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के निकट प्राइवेट बस चालक ने बस से धक्का दे कर कांवरियों को जख्मी कर दिया।उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।बताया जाता है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के जैगहां गांव निवास विकास उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र जमुनी, अमित प्रजापति उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र सियाराम टोली के साथ काशी से जल चढ़ाकर वापस पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान शनिवार रात्रि जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास एक प्राइवेट बस चालक ने बस से टकर मार दिया। वहीं टकर लगने से दोनों युवक जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंचकर दोनों जख्मी कांवरियो को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं। बस समेत चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुटे हुए हैं।