प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी जफराबाद में ट्रिपल मर्डर केस के दो और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों की पहचान टिसौरी थाना केराकत निवासी प्रिंस निषाद और बुमकहां थाना सरपतहा निवासी सौरभ बिंद के रूप में हुई है।यह मामला 25 मई का है, जब मोहम्मदपुर कांध गांव के लालजी और उनके दो बेटों गुड्डू और यादवीर की नेवादा अंडरपास के पास स्थित एक कारखाने में हत्या कर दी गई थी। हत्या में लोहे का सरिया और हथौड़े का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को 27 मई को गिरफ्तार कर लिया था। सीओ सिटी देवेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई संजय कुमार और विपुल राय की टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया गया है पूछताछ में सामने आया कि हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद था। घटना में मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू के साथ दोनों आरोपी शाम 5 से 6 बजे के बीच कारखाने में पहुंचे थे। वहां कमरे के अंदर बैठे लालजी और उनके बेटों पर हथौड़े से हमला किया गया। एक अन्य कारण पलटू की लड़की को भगाने का मामला भी सामने आया