वर्ष 2023-24 से अब तक चालान के कई मामले पड़े हैं लंबित
जौनपुरः ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी संख्या में ई-चालान किए गए है,वर्ष 2023-24 से अब तक चालान शुल्क नहीं जमा करने वाले 5894 वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए जाने है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालाकों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शिकंजा कसते हुए बड़ी संख्या में ई- ई-चालान किए गए है, जिसका शुल्क जमा ही नहीं किया जा रहा है। इसमे कई तो ऐसे वाहन हैं, जिनका पांच से अधिक बार चालान हो चुका है। है ऐसे में अब ऐसे लोगों को कार्रवाई के दायरे में लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसके लिए सम्मय दिया है। इसके बाद संबंधित वाहन नंबरों की जानकारी एआरटीओ कार्यालय को सीप इनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसके लिए दिया गया समय बीत चुक है।संबंधित वाहन नंबरों की जानकारी एआरटीओ कार्यालय को देकर इनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्रवाई के दौरान सर्वाधिक तीन हजार दुपहिया वाहनों का चालान हुआ है। इसके अतिरिक्त 860 कामर्शियल वाहन सहित अन्य बस आटो व ट्रक शामिल है। नियम वाले इन वाहनों का चालान तो किया गया, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया गया।

40 से 50 लाख है अब तक धन वसूली:
चालान की धनराशि 40 से 50 लाख के करीब है। इनमें कई चालान न्यायालय स्तर पर लबित हैं। कई तो ऐसे वाहन हैं, जिनके चालान पांच से अधिक बार हो चुके हैं। टीएसआइ सुशील मिश्रा ने बताया कि जिन वाहनों का चालान हुआ है पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश गया होगा। बावजूद इसके शुल्क जमा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि संबंधित वाहनों के मालिक0 को जानकारी एआरटीओ कार्यालय को भेज दी गई है, जहां से जल्द ही आरसी निरस्त करने को प्रक्रिया शुरू की जाएगी।