HomeUncategorizedचलती हुई इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटी में अचानक लगी आग चालक ने कूदकर बचाई...

चलती हुई इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटी में अचानक लगी आग चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

ब्यूरो रिपोर्ट प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है हुसेनाबाद में गुरुवार की सुबह अनुपम कॉलोनी, के पास करीब 11 बजे एक चलती हुई इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई। टीडी कॉलेज रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी के पास हुई इस घटना में स्कूटी चालक ने समय रहते ही स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं इस संबंध में स्कूटी मालिक आलोक सिंह ने बताया कि उन्होंने यह स्कूटी मात्र 10 दिन पहले 40 हजार रुपए में खरीदी थी। वह सुबह किसी कार्य से अनुपम कालोनी आए थे। तभी अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में वह पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। वहीं वीआईपी इलाके में हुई इस घटना में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वहीं निकट के जिला विकास अधिकारी के आवास से एक कर्मचारी ने पानी की मदद से आग की लपटों पर पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र नाथ द्विवेदी का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना नहीं मिली। घटना के दौरान आसपास के लोग और राहगीर डर सा गए और वहीं। कुछ लोग डरकर दूसरे रास्ते से निकल गए, जबकि कुछ युवक घटना का लगे वीडियो बनाने

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
96 %
1.3kmh
100 %
Sun
25 °
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °

Most Popular