HomeUncategorizedघर पर इनवर्टर लगवाकर अपनी बाइक से मिस्त्री को छोड़ने गए युवक...

घर पर इनवर्टर लगवाकर अपनी बाइक से मिस्त्री को छोड़ने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मिला शव वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताया

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर/यूपी जिले के सुजानगंज क्षेत्र में भगवानपुर गांव के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मिला शव वही मृतक की पहचान संदीप यादव (23) वर्ष के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार वह विजय कांत यादव का पुत्र था वहीं।घटना शाम के करीब 5 बजे की बताई जा रही है जब संदीप अपने घर पर इनवर्टर लगवाकर अपनी बाइक से मिस्त्री को डाल दूबे का पूरा भगवानपुर छोड़ने गया साथ ही रात 9 बजे के करीब उसने अपने घर पर फोन कर थोड़ी देर में आने की बात कही। वहीं काफी समय बीतने के बाद जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान होने लगे तभी उसकी तलाश में परिजन निकले। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर देखा तो उसकी टूटी हुई बाइक मिली। तभी परिजन घबड़ा गए तभी वहां कुछ दूर आगे गए आगे गए तब उन्होंने देखा जंगल के पास एक गड्ढे में उसका शव बरामद हुआ। वहीं शव के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। तभी आस पास के ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दिया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया इस घटना को परिजनों ने हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं मृतक के चाचा शोभनाथ यादव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। संदीप चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था और सूरत में रहता था। उसके पिता रोजगार के लिए मुंबई में रहते हैं। पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । वहीं इस घटना से परिजनों रो रो कर बुरा हाल हुआ है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.6 ° C
32.6 °
32.6 °
53 %
3.6kmh
34 %
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular