HomeUncategorizedग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई 9.26 लाख रुपये की लूट का...

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई 9.26 लाख रुपये की लूट का जौनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

संपादक डॉ सैयद नौशाद अली

जौनपुर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई 8.46.600. लाख रुपये की लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा किया पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना गुरुवार शाम की है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिषेक पटेल और अविनाश पटेल उस वक्त अपना काम पूरा करके घर लौट रहे थे। तभी कुछी दूरी पर सीतमसराय बाजार के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया। तभी वहां से फरार होते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी और। पीड़ित अभिषेक पटेल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं इस मामले में नेवढ़िया, मड़ियाहूं और थाना बरसठी के साथ एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम लगाई गईं। वहीं जौनपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच बजे हरैया गेट के पास स्थित पुलिया के नजदीक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथी गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने फायर करके भागने के फिराक था लेकिन पुलिस की सतर्कता से बाइक सवार आरोपी फिसलकर गिर गए। इससे सभी आरोपियों को चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के पास से लूट के 8.10 लाख रुपये बरामद किए गए साथ ही एक मोबाइल, लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की अपाची मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे भी मिले हैं। पुलिस को दो जिंदा और दो खोखा कारतूस भी मिले। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी मुंगराबादशाहपुर में हुई लूट की घटना में भी शामिल थे।

उस मामले में 36,000 रुपये बरामद किए गए हैं। एसपी डॉ कौस्तूभ ने बताया कि इस ब्लाइंड केस के खुलासे में बनाई गई टीमों ने घटना के आसपास लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयराम पुर गांव निवासी अर्वविन्द राजभर उर्फ मंगरू है। इसके ऊपर पूर्व में लूट, डकैती, गैंगेस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी वाराणसी जनपद के जनसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी राजन राजभर उर्फ़ बड़कू है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया गया

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
83 %
1.1kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
30 °
Sun
31 °

Most Popular