HomeUncategorizedकादीपुर पटेल चौक पर आज 55 फीट का राष्ट्रीय ध्वज का किया...

कादीपुर पटेल चौक पर आज 55 फीट का राष्ट्रीय ध्वज का किया गया लोकार्पण

दधीच विश्वकर्मा कादीपुर /सुल्तानपुर आज कादीपुर पटेल चौक में 55 फीट की राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया। ऐसे पुण्य अवसर पर नगर के कई माने जाने अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर कादीपुर के सभी व्यापारी एवं वहां उपस्थित सभी अतिथिगड़ राष्ट्रगान कर ध्वजारोहण किये।इस प्रांगड़ में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा सुलतानपुर के डॉ. आर.ए. वर्मा, *शैलेंद्र प्रताप सिंह*, (विधान परिषद सदस्य, सुलतानपुर अमेठी), *श्री राज प्रसाद उपाध्याय*, (विधायक जयसिंहपुर); और *श्री राजेश गौतम*, (विधायक कादीपुर ) *श्री योगेंद्र प्रताप सिंह*, (चेयरमैन जिला सहकारी बैंक सुलतानपुर),*आनंद जायसवाल*, (नगर अध्यक्ष कादीपुर),आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
36.1 ° C
36.1 °
36.1 °
15 %
3.5kmh
29 %
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
40 °
Fri
38 °

Most Popular