क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव स्थित तारापुर तकिया के पास रविवार शाम एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मोटर फायर टेंडर के जरिए पंपिंग कर आग बुझाने की प्रक्रिया को तेज किया गया।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर सरायपोख्ता चौकी की पुलिस भी मौजूद रही, जो स्थिति पर नजर बनाए हुए थी।इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटे
